India vs Bangladesh 2nd T20I Dream11 Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 09 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप हार्दिक पांड्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हार्दिक आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। टी20 सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 बॉल पर नाबाद 39 रन बनाए थे और एक विकेट चटकाया था। वो टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 103 मैचों में 1562 रन और 87 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हो। SKY के नाम टी20 इंटरनेशनल में 72 मैचों में 2461 रन दर्ज हैं।