कानपुर टेस्ट में सहवाग-गंभीर के इन बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते है हिटमैन रोहित शर्मा (Image Source: Google)
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंडर में भारत ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रन के विशाल अंतर से हराया था। हालांकि वो पहले मैच में बल्ले से पूरी तरह से नाकाम रहे थे। रोहित ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 रन अपने नाम किये।
हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में वो पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है। इसके अलावा दो दो और बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी 60 मैचों में 44.61 की औसत से 4149 रन बनाये है। वहीं गंभीर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 58 मैचों में 4154 रन दर्ज है। रोहित अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 5 रन बना लेते है तो वो गंभीर को पछाड़ देंगे।