India vs Bangladesh Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का सातवां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 22 जून (शनिवार) को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप जसप्रीत बुमराह को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। बुमराह इंडियन टीम के नंबर-1 गेंदबाज़ हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के लिए अब तक 4 मैचों में महज 52 रन देकर 8 विकेट चटका चुके हैं। बुमराह के खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं है, इसका अंदाज बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इमोनॉमी रेट से लगाया जा सकता है जो कि सिर्फ 3.46 का रहा है। ये गन गेंदबाज़ टी20 फॉर्मेट में अब तक 288 विकेट अपने नाम कर चुका है। बुमराह बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप विराट कोहली को चुन सकते हो। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट का बल्ला अब तक शांत रहा है। उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं, लेकिन किसी को ये नहीं भूलना चाहिए कि किंग कोहली के नाम टी20 फॉर्मेट में 12764 रन दर्ज हैं। उन्होंने 20 ओवर के फॉर्मेट में 9 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी ठोकी है। ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 96 की औसत से 193 रन ठोके हैं, उन्हें इस टीम के खिलाफ बैटिंग करना काफी पसंद है। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हैं। गौरतलब है कि एंटीगुआ के मैदान पर बल्लेबाज़ों के लिए भी अच्छी मदद होगी।