ENG vs IND: कोहली ने एक साथ बनाए 2 शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी और कपिल देव के नाम था ये अनचाहा क्रीर्तिमान
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 58 रन पीछे चल रही है। टीम के लिए ओपनिंग करने आए केएल
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 58 रन पीछे चल रही है।
टीम के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 97 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी लेकिन 97 के स्कोर पर रोहित पवेलियन लौट गए और वहां से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इस दौरान सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज रही कोहली की विकेट। वो जेम्स एंडरसन की पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
Trending
इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है। वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले कप्तान बन गए है। टेस्ट क्रिकेट में वो अब 9 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। उन्होंने इस मामले में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान धोनी कुल 8 बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे हैं।
Most ducks by an Indian captain in Test cricket:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 5, 2021
9 - Virat Kohli
8 - MS Dhoni
7 - MAK Pataudi
Kohli is also the first Indian captain to record 3 first-ball ducks in Test cricket.#ENGvIND
इसके अलावा कोहली ऐसे भी पहले भारतीय कप्तान बन गए जो टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। कोहली के बाद कपिल देव, लाला अमरनाथ और सौरव गांगुली का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पहली ही गेंद पर आउट हुए है।
Most Golden Ducks for Indian Test captains
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 5, 2021
3 - Virat Kohli
2 - Lala Amarnath/Kapil Dev/Sourav Ganguly#EngvInd #INDvENG
इस मैच में भारत के लिए अभी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(7 रन) और केएल राहुल(57 रन) बनाकर जमे हुए है।