VIDEO: बेखौफ ईशान किशन ने छक्के से पूरा किया था 50, विराट कोहली रह गए हैरान
IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से
IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। ईशान किशन बैखोफ होकर बल्लेबाजी कर रहे थे और यही बात उन्हें अलग बनाती है।
22 साल के ईशान किशन कितने बेखौफ थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना 50 छक्का मारकर पूरा किया था। आदिल रशीद की गेंद पर उन्होंने बिना डरे छक्का लगाया और अपना अर्धशतक बनाया। ईशान किशन को ऐसा करता देखकर विराट कोहली भी खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
Trending
विराट कोहली ईशान किशन के पास गए और उनके हैल्मेट पर पंच करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे।
KISHAN 50 and what a way to get it! Magnificent. What a debut this is!#INDvENG pic.twitter.com/xfcDRc2CGU
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 14, 2021
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाए। जेसन रॉय ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर दोनों ही खिलाड़ियों ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी।