इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट तो इस पूर्व क्रिकेटर ने लगाई लताड़, कहा- उन्होंने लेजी शॉट खेला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए जिस वजह से केविन पीटरसन ने उन्हें लताड़ा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्ले से नाकाम रहने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उम्मीद थी कि वो दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने निराश क्योंकि वो पहली पारी में 14(41) रन बनाकर पर आउट हो गए। उन्हें इंग्लैंड के डेब्यूटेंट स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने अपना शिकार बनाया। उनके इस तरह आउट हो जानें के बाद पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि उन्होंने लेजी शॉट खेला है।
केविन पीटरसन ने कहा कि, "उन्होंने शुरुआत में कभी भी इंटेंसिटी से बल्लेबाजी नहीं की, उन्होंने कभी नहीं की। मैं कहूंगा कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उनके बारे में मैं निश्चित नहीं हूं। इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसके खिलाफ आउट होते है। आप किसी के भी खिलाफ आउट हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए खुद को कोस रहे होंगे। इस अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बनाने थे। वह सोच रहे होंगे कि आखिर मैं उस गेंद पर कैसे आउट हो गया। जिस शॉट पर वो आउट हुए वो काफी लेजी शॉट था। उन्हें जल्दबाज़ी करने से बचना था।"
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन का स्कोर बनाया। जायसवाल ने 257 गेंद में नाबाद 179 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए। ये जायसवाल का घर पर पहला शतक था।
Trending
Also Read: Live Score
भारत की तरफ से जायसवाल के अलावा शुभमन गिल ने 46 गेंद में 5 चौको की मदद से 34 रन और डेब्यूटेंट रजत पाटीदार ने 72 गेंद में 3 चौको की मदद से 32 रन की पारियां खेली। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने क्रमशः 27(59), अक्षर पटेल ने 27(59) रन की पारियां खेली। रेहान अहमद और डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने इंग्लैंड की तरफ से 2-2 विकेट हासिल किये। टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट चटकाया।