IND vs ENG 3rd Test: नाचेगी बॉल या बरसेंगे रन? ये है राजकोट टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 3rd Test Pitch Report)
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है इस अहम मुकाबले से पहले आज हम आपको राजकोट की पिच का मिजाज और यहां की पिच रिपोर्ट के बारे में अहम जानकारी देने वाले हैं।
राजकोट की पिच रिपोर्ट
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहां बल्लेबाज भर-भरकर रन बनाते हैं। हालांकि इस बार राजकोट में कुछ अलग देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि भारत और इग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट में स्पिनरों के लिए मदद पिच तैयार की जाएगी। यानी यहां पर बल्लेबाज़ों को खूब परेशानी हो सकती है।