India vs England 5th T20I Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार, 02 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप हार्दिक पांड्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में अब तक 4 मैचों में 103 रन और और 5 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक के नाम 113 मैचों में 1803 रन और 94 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप वरुण चक्रवर्ती या जोस बटलर को चुन सकते हो।
IND vs ENG 5th T20I: मैच से जुड़ी जानकारी