IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक टेस्ट में अश्विन के प्रदर्शन ने जीते पूर्व क्रिकेटरों के दिल, ट्विटर पर लगा बधाईयों का तांता
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी की कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की है। यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी की कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की है। यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
अपने करियर में तीसरी बार ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे
Trending
अश्विन से पहले भारत के विनोद मानकड ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस मैदान पर तथा पोली उमरीगर ने 1961-62 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने और शतक बनाए थे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने कहा, "जो व्यक्ति कथित रुप से टर्निग पिचों पर विकेट लेता है उसने दूसरी पारी में शतक जड़ा। बहुत बढ़िया अश्विन।"
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने कहा, "यह पारी काफी विशेष थी। बेहतीन क्रिकेट का प्रदर्शन।"
Well, this is pretty special.
— Ian Bell (@Ian_Bell) February 15, 2021
Ruthless from India.
Wonderful cricket.#Ashwin pic.twitter.com/WbXZFl4JqD
टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, "चेपक स्टेडियम और पूरा देश आपकी सराहना करता है। अश्विन ने हरफनमौल प्रदर्शन किया।"
टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, "बेहतरीन पारी। अश्विन ने दिखा दिया कि ऐसी पिच पर कैसे बल्लेबाजी करते हैं। बहुत बढ़िया।"
Class 100 Simply outstanding @ashwinravi99 take a bow .. showing everyone how to bat and bowl on this track.. well done @BCCI @StarSportsIndia #INDvsENG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 15, 2021