England vs India 1st ODI: लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में हो रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। 7 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम को टेस्ट टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स से ही सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं कि स्टोक्स आएंगे और उनके टीम की डूबती नैया को पार लगाएंगे। लेकिन, हुआ एकदम इसके उल्ट स्टोक्स आए और स्टोक्स गए।
बेन स्टोक्स भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जाल में फंसे थे। मोहम्मद शमी ने बैटर को छकाते हुए ऑफ के बाहर लेंथ बॉल फेंकी। बॉल हल्की सी सीम हुई जिसे बेन स्टोक्स डिफेंड करने के लिए जा रहे थे। बस यहीं पर बल्लेबाज से चूक हो गई। बल्लेबाज के बैट का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेट के पीछे हवा में चली गई।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनके हैं 0 हेटर्स, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल