India vs England 1st Test Day 4 Highlights: भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड पर अपना दबदबा बनाए रखा। केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। हालांकि अंतिम सेशन में भारत ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 31 रन में गंवा दिए। दिन का अंत इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन बनाकर किया, जहां जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर टिके रहे।
भारत ने चौथे दिन 90/2 से आगे खेलना शुरू किया था। तीसरे दिन आउट हुए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल (8 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 195 रनों की अहम साझेदारी की। दोनों ने शानदार शतक भी लगाए। पहले सत्र के अंत तक भारत मजबूत स्थिति में आ चुका था।
टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 298/4 था। ऋषभ पंत ने 118 रन की आक्रामक पारी खेली और दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए। राहुल ने भी शानदार 137 रन बनाए, जिसके चलते राहुल अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले भारत के पहले ओपनर बन गए हैं। हालांकि, पंत के आउट होते ही साझेदारी टूटी और इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी शुरू कर दी। करुण नायर 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।