India vs England 1st Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने दमदार वापसी की। भारत ने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए शुभमन गिल(Shubman Gill) के 147 और ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के 134 रनों की बदौलत 471 रन बनाए, लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन में गिर गए। जवाब में इंग्लैंड के लिए ओली पोप(Ollie Pope) ने शानदार शतक जड़ा और इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर पर किया। बुमराह(Jasprit Bumrah) ने तीन विकेट झटके लेकिन टीम इंडिया के कैच ड्रॉप और नो-बॉल ने कुछ विकेट के मौके गंवा दिए।
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत गिल और पंत की शानदार साझेदारी के साथ की और 400 रन के पार पहुंच गया। पंत ने आक्रामक अंदाज़ में शतक पूरा किया, जबकि गिल 147 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ी अचानक लड़खड़ा गई और पूरी टीम 471 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय टीम की पारी में तीन शतक लगे जायसवाल, गिल और पंत ने इंग्लैंड पर दबदबा कायम किया, लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन के भीतर गिरने से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इंग्लैंड ने जवाब में आक्रामक शुरुआत की, हालांकि बुमराह ने शुरुआती विकेट लेकर टीम को उम्मीद दी। लेकिन ओली पोप ने जबरदस्त शतक लगाकर इंग्लैंड की वापसी करवा दी। पोप और डकेट की साझेदारी ने भारत को दबाव में डाला। भारत की फील्डिंग भी कमजोर रही जायसवाल और जडेजा ने आसान कैच टपकाए, जिसका फायदा इंग्लैंड ने पूरा उठाया।