IND vs ENG: जो रूट के 'पंजे' के आगे बिखरी टीम इंडिया, हासिल हुई महज 33 रनों की लीड

कप्तान जो रूट (8 रन पर 5 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और जैक लीच (54 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत को उसकी पहली पारी में 145 रनों पर समेट दिया।
इस इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड भी पहली पारी में 112 रन पर ढेर हो गई थी और अब भारत को केवल 33 रनों की ही बढ़त मिल पाई। भारतीय टीम पहले सत्र में 46 रन के अंदर ही अपने सात विकेट गंवा दिए।
Trending
भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया। रोहित शर्मा ने 57 और अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी को एक रन से आगे बढ़ाया।
दूसरे दिन भारत को चौथा झटका 114 के स्कोर पर रहाणे के रूप में लगा, जो केवल सात रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। लीच ने इसके बाद रोहित को भी पगबाधा आउट करके भारत को एक और झटका दिया। रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाए।