IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहा खेले जाएंगे सभी मैच
कोरोना के कारण भारत का त्यौहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन दुबई में खेला गया। लेकिन करीब एक साल बाद अब भारत में आखिकार इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत के बीच इस
कोरोना के कारण भारत का त्यौहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन दुबई में खेला गया। लेकिन करीब एक साल बाद अब भारत में आखिकार इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत के बीच इस दौरान 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे इंटरनेशनल और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि मैदान पर इस दौरान शायद ही दर्शक देखने को मिलेंगे। यह तीनों ही सीरीज भारत के तीन शहरों के अलग-अलग स्टेडियम में बायो-बबल वातावरण में खेले जाएंगे।
Trending
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच इस दौरे की शुरुआत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी जिसका पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा। बता दें कि यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा और दोनों ही टीमें इसमें अपना वर्चस्व दिखाएगी। टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे तो वहीं बचे हुए अन्य दो मैचों का आयोजन अहमदाबाद में होगा। दिलचस्प बात यह है कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मुकाबला होगा।
- पहला टेस्ट (चेन्नई): 5 -9 फरवरी
- दूसरा टेस्ट (चेन्नई): 13-17 फरवरी
- तीसरा टेस्ट (अहमदाबाद): 24-28 फरवरी(डे-नाइट टेस्ट)
- चौथा टेस्ट (अहमदाबाद): 4-8 मार्च
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इन सभी मैचों का आयोजन अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होगा।
- पहला टी-20 (अहमदाबाद) - 12 मार्च
- दूसरा टी-20(अहमदाबाद) - 14 मार्च
- तीसरा टी-20 (अहमदाबाद) - 16 मार्च
- चौथा टी-20 (अहमदाबाद) - 18 मार्च
- 5वां टी-20 (अहमदाबाद) - 20 मार्च
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
इंग्लैंड के इस दौरे का अंत दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज से होगी और यह सीरीज 2022-2023 आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। इस वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे।
- पहला वनडे(पुणे) - 23 मार्च
- दूसरा वनडे(पुणे)- 26 मार्च
- तीसरा वनडे(पुणे) - 28 मार्च