Cricket Image for IND vs ENG: आगामी दो टेस्ट के लिए गुरुवार को अहमदाबाद का रूख करेगी (Indian Cricket Team (Image Source: Twitter))
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए गुरुवार को अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन मेजबान भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। वहीं, तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि डे-नाइट टेस्ट होगा। एक लाख 10 हजार की क्षमता के साथ यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। तीसरे टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
प्रशासन ने तीसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी है। इंग्लैंड को यहां दो टेस्ट और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं।