IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घरेलू जमीन पर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस को बुमराह ने विकेट के सामने फंसा लिया और अपना पहला विकेट लेने में कामयाबी पाई है। रोरी बर्न्स के आउट होने के बाद डेनियल लॉरेंस क्रीज पर आए थे लेकिन वह खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके और 0 पर आउट हो गए।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की, लेकिन बर्न्स के विकेट के बाद ही बुमराह ने डेनियल लॉरेंस का विकेट लेकर कुछ हद तक टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया था। जसप्रीत बुमराह ने शानदार फुल डिलीवरी की, जो कि तेज गति से रिवर्स-स्विंगिं होते हुए नजर आई थी।
लॉरेंस जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझने में कामयाब नहीं हो पाए और LBW आउट हो गए। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने सारे टेस्ट मैच विदेशी जमीन पर ही खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट लिए हैं।
Bumrah first wicket in India
— pubg (@pubg75112241) February 5, 2021
RAHUL VAIDYA FOR THE WIN pic.twitter.com/hb3C2Xscij