Advertisement

सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, पॉवरप्ले में लंबे शॉट लगाने का गुण इस विदेशी बल्लेबाज से सीखा

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव की एंट्री भारतीय टीम में हो गई है। वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है। सूर्यकुमार यादव साल 2018 में मुंबई

Advertisement
IND vs ENG: Mahela Jaywardhane changed Suryakumar Yadav's powerplay game
IND vs ENG: Mahela Jaywardhane changed Suryakumar Yadav's powerplay game (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Mar 12, 2021 • 01:18 PM

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव की एंट्री भारतीय टीम में हो गई है। वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
March 12, 2021 • 01:18 PM

सूर्यकुमार यादव साल 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े। उससे पहले वो केकेआर की टीम को हिस्सा थे जहां वो बल्लेबाजी के लिए नीचले क्रम में ही आते थे। साल 2018 में वो मुंबई की टीम के साथ जुड़े और तब से वो उनके लिए तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Trending

सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पहले उन्हें पॉवरप्ले में शॉट खेलने में परेशानी होती थी लेकिन बाद में फिर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच महेला जयवर्धने ने उन्हें कुछ जरूरी सलाह दिए। यादव ने खुलासा किया कि श्रीलंका के दिग्गज ने उन्हें गैप ढ़ू़ढ़ने और बड़े-बड़े शॉट लगाने में मदद की। क्योंकि उससे पहले वो पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठा पाते थे और लंबे-लंबे शॉट लगाने में विफल हो जाते थे।

एक खास बातचीच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने जयवर्धने की तारीफ करते हुए कहा,"साल 2019 में जब वो मेरे साथ बैठे तो उन्होंने मुझे बताया कि पॉवरप्ले में क्या करना चाहिए और फिर उसके बाद क्या करना चाहिए। वो चाहते थे कि मैं एक और बेहतरीन क्रिकेटर बनूं और थोड़ा सा और अच्छा प्रदर्शन करेक टीम के लिए प्रदर्शन करूं। वो मेरे साथ बैठे और कहा कि सब चीज मेरे ऊपर है। उन्होंने कहा कि जब भी पॉवरप्ले में खेलो तो गैप ढ़ूढ़ो, दो रन चुराने की कोशिश करो, विकेट के बीच अच्छी दौड़ लगाओ और ऐसा करने से स्ट्राइक रेट अपने-अपने ठीक हो जाएगा। इसलिए मैनें ऐसा ही किया।"

यादव अब भारत की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है और वो चाहेंगे की मौका मिलने पर अपने लिए सीरीज को यादगार बनाए।

Advertisement

Advertisement