ENG vs IND: 4 टेस्ट मैच खेलने वाले ओली रॉबिन्सन ने बताई विराट कोहली की कमजोरी
IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने हैडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 1 पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। 4 टेस्ट
IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने हैडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 1 पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए ओली रॉबिन्सन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कमजोरी बताई है।
ओली रॉबिन्सन ने कहा, ' विराट कोहली का विकेट प्राप्त करना काफी खुशी भरा है। उन्होंने मुझे ओवर में दो चौके लगाए थे। विराट के लिए एक योजना के अनुसार चौथे और पाँचवें स्टंप से दूर गेंदें कीं, उम्मीद थी कि विराट उसपर बल्ला लगाएंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। मैं सीखता रहता हूं और जितना हो सके अच्छा बनने की कोशिश करता हूं।'
Trending
ओली रॉबिन्सन ने आगे कहा, 'मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाना एक सपना है। मुझे यहां गेंदबाजी करने में मजा आया और यहां की परिस्थितियों का उपयोग करना बहुत ही अच्छा है। मैं पांच विकेट पाकर खुश हूं। जिमी के साथ गेंदबाजी करना और उनसे सीखना सम्मान की बात है। इससे मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है।'
What A Comeback By England!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 28, 2021
England Won The Second Test By And Innings And 76 Runs And Level The Series 1-1 With Two Matches To Go!
.
.#ENGvIND #englandcricket pic.twitter.com/ZBcjdRYtfO
बता दें कि ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटककर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी। भारत की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर बहुत बड़ी लीड ले ली थी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। 3 टेस्ट मैचों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।