IND vs ENG: अक्षर पटेल ने डेब्यू पर रचा इतिहास, 42 साल बाद भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड
भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने चार मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने चार मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
डेब्यू मैच खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
अक्षर टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले दिलीप दोषी ने यह कारनामा किया था। दोषी ने साल 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में ही डेब्यू करते हुए 103 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
वह भारत के नौंवे गेंदबाज है, जिसने डेब्यू टेस्ट मैच में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले मोहम्मद निसार,वमन कुमार,सयैद आबिद अली, दिलीप दोषी, नरेंद्र हिरवानी,अमित मिश्रा, रविदंद्रन अश्विन,मोहम्मद शमी ने भारत के लिए यह कारनामा किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा।