IND vs ENG: Record made by Axar Patel in debut test (Image Source - Google)
भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने चार मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
डेब्यू मैच खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अक्षर टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले दिलीप दोषी ने यह कारनामा किया था। दोषी ने साल 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में ही डेब्यू करते हुए 103 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।