भारत ने इंग्लैंड को मोटेरा के मैदान पर खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से हराया। इसी के साथ भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। साथ ही भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बेहद आसानी से जगह बनाया। इस मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड बने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन से यह सीरीज और भी यादगार बनी।
इसी के साथ नजर डालते हैं इस मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्डस के बारें में।
ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी भारत - भारत टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली टीम बनी जो लगातार दो सीरीज में पहला मैच में हारने के बाद सीरीज जीतने में कामयाब रही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी भारत को एडिलेड में खेले गए दिन-रात्रि टेस्ट मैच में हार मिली थी जिसके बाद भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी भारत को पहले मैच में हार मिली थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम बचे हुए 3 मैच जीते और सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।