IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए काफी निराशाजनक रहा और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की क्लास लगाई। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल उठाने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेट के पीछे से पूरी कोशिश करते हुए नजर आए।
ऋषभ पंत गेंदबाजों और फील्डरों को लगातार विकेट के पीछे से मोटिवेट करते हुए दिखे थे। विकेट के पीछे से ऋषभ पंत को कहते सुना गया, 'इधर से फसेगा तो मजा आएगा, पकड़कर करो गेंदबाजी अच्छा है, अज्जू भाई मेहनत करना पड़ेगा, बॉल बनाना पडे़गा, मेहनत करना पड़ेगा भाईयों। बॉडी लैंग्वैज उठाकर भाईयों।'
ऐसा पहली बार नहीं है कि ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कुछ न कुछ बोलकर सुर्खियां बटोरी हों। इससे पहले भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ऐसा ही कुछ करते हुए देखा गया था। फैंस ऋषभ पंत के इस अंदाज को देखना काफी पंसद करते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को स्पाइडर मैन पर एक गाना गाते हुए भी सुना गया था।