IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक अंग्रेज शामिल
2021 में भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की अपनी पहली सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड टीम का भारत दौरा, दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो सकता है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट,
Image Source: Twitter
एलेस्टेयर कुक
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज व पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक मौजूद है। कुक ने भारत के खिलाफ 30 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2431 रन दर्ज है और 294 रन उनका उच्चतम स्कोर है। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 7 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ इनका औसत 47.66 का रहा है।
Trending
राहुल द्रविड़
'द ग्रेट वॉल' के नाम से मशहूर टेस्ट क्रिकेट मे गेंदबाजों के पसीनें छूड़ा देने वाले राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेलते हुए 1950 रन बनाए है, जिसमें उनके 7 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 217 है। वहीं अगर उनके औसत पर नजर डाली जाए तो ये 60.93 है।
गुंडप्पा विश्वनाथ
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे गुंडप्पा विश्वनाथ इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर मौजूद है। विश्वनाथ ने 30 मैच खेलते हुए 1880 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 222 रन है। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 4 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से इन रनों को बनाया है। इस दौरान इनका औसत 37.60 रहा है।