Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO:'हैलो भाई कैसे हो?', किले पर चढ़े जूनुनी फैन से जो रूट ने की फोन पर बात

Sri Lanka vs England: इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जो किया उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 18, 2021 • 15:54 PM
Joe Root heartwarming gesture for lone spectator
Joe Root heartwarming gesture for lone spectator (England vs Sri Lanka (image source: twitter))
Advertisement

Sri Lanka vs England: इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ियों से ज्यादा सुर्खियां इंग्लैंड के एक फैन ने बटोरी हैं। रॉब लुईस नाम के शख्स ने श्रीलंका में इस टेस्ट सीरीज को देखने के लिए दस महीने तक इंतजार किया है।

रॉब मार्च 2020 में श्रीलंका गए थे लेकिन तब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से रॉब श्रीलंका में टीम के खेलने का इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद जब इंग्लैंड की टीम श्रीलंका गई तो फिर बायो-बबल को ध्यान में रखते हुए और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उन्हें मैदान में नहीं जाने दिया गया था।

Trending


लेकिन अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जो किया उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। श्रीलंका को हराने के बाद जो रूट ने रॉब लुईस से फोन पर बातचीत की है। इंग्लैंड क्रिकेट ने इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर शेयर भी किया है। फोन पर रूट फैंस से कह रहे हैं, 'हैलो कैसै हो भाई आप। तुम्हें किले पर खड़ा होकर बात करते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से तुमसे बात करने आया हूं। बहुत खुशी की बात है कि मुझे तुमसे बात करने का मौका मिला।'

रूट ने आगे कहा, ' सपोर्ट के लिए तहे दिल से धन्यवाद भाई। आपके साथ 9-10 महीनों के दौरान जो कुछ भी गुजरा है वह काफी रोचक कहानी है। मैं आपके सपोर्ट के लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। आप यहां पर आए और हमारी टीम को सपोर्ट किया शुक्रिया। काफी अच्छा है कि श्रीलंका में हम एक साथ इस जीत का जश्न मना रहे हैं। आपका दिन शुभ हो और आप भी अपने दिन का जश्न मनाएं।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement