India vs New Zealand 2nd T20I Preview: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। पहले टी-20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी कर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की निगाहें तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़क हासिल करने पर होंगी।
बता दें कि एकाना स्टेडियम में अब तक पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
पहले टी-20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं चली थी। वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई औऱ बल्लेबाज में नहीं चला। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने लगातार चार टी-20 मैच भारत को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। ओपनिंग में विकल्प के तौर पर टीम में पृथ्वी शॉ भी हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या ने सीरीज की शुरूआत से पहले ही कह दिया था कि शुभमन को पहले मौका मिलेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।