मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस लाइन को लिखने में दशकों लग जाते हैं कि किसी गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट झटके हैं। भारतीय मूल के लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ एजाज पटेल अनिल कुंबले और इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
एजाज पटेल के लिए छोटे कद ने पैदा कर दी थीं मुश्किलें: एजाज पटेल का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। एजाज पटेल को उनके छोटे कद की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एजाज़ पटेल अपने करियर के शुरुआती दिनों में तेज़ गेंदबाज़ी किया करते थे। लेकिन छोटे कद की वजह से उन्हें 20 साल की उम्र में एहसास हो गया था कि इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने के लिए उन्हें खुद में बदलाव लाना ही होगा। इसके बाद इंग्लिश काउंटी सर्रे के क्रैनली क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी।
एजाज पटेल का मुंबई कनेक्शन: एजाज पटेल खेलते तो न्यूजीलैंड से हैं लेकिन उनका कनेक्शन मुंबई से है। एजाज़ का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई के जोगेश्वरी में हुआ था। एजाज के पिता बिज़नेसमैन थे वहीं उनकी मां ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में टीचर थीं। एजाज़ जब 8 साल के थे तब उनका परिवार न्यूजीलैंड जाकर बस गया था। एजाज़ का घर आज भी जोगेश्वरी में हैं जहां वो छुट्टिया मनाने आते हैं।