भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के चौथे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। टीम इंडिया को मिली इस जीत में विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी के अलावा हार्दिक पांड्या के 40 रन और 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट को भी कोई नहीं भूल सकता।
मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या अपने इमोशन नहीं कंट्रोल कर पाते और फूट-फूटकर रोने लगते हैं। हार्दिक पांड्या को रोता देखकर जतिन सप्रू और इरफान पठान उन्हें हौंसला देने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या कहते हैं कि आज अगर उनके पापा होते तो वो बहुत खुश होते।
अपने दिवंगत पिता को याद कर हार्दिक आगे कहते हैं वो हमेशा ऐसा ही कुछ होता हुआ देखना चाहते थे जैसा आज हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए थे। अर्शदीप सिहं और हार्दिक पांड्या के खाते में 3-3 विकेट आए।
@hardikpandya7 we love you
— Aayusha Sarma (@sarma_aayusha) October 23, 2022
Today's match winners #T20WC2022 #HardikPandya #India #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/i2CxbIefn2