IND vs PAK: भारत को हराते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे
T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा ही टीम इंडिया के सामने फिसड्डी साबित हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चाहत होगी कि इस बार वो इतिहास को बदले और भारत को शिकस्त
T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा ही टीम इंडिया के सामने फिसड्डी साबित हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चाहत होगी कि इस बार वो इतिहास को बदले और भारत को शिकस्त दे। भारत से हमेशा हारने वाली पाकिस्तान टीम के लिए सम्मान के लिहाज से तो ये मैच जीतना आवश्यक है ही लेकिन अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो फिर उन्हें मोटी रकम भी मिलेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच जीतता है तो फिर उन्हें अपनी मैच फीस का 50 परसेंट इंक्रीमेंट मिलेगा। क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह रकम लगभग 170,000 पाकिस्तानी रुपये होगी जो किसी भी लिहाज से खिलाड़ियों के लिए बोनस होगी।
Trending
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स एक टी-20 मैच के लिए तकरीबन 338,250 पाकिस्तानी रुपए लेते हैं। ऐसे में अगर वो भारत को हराते हैं तो इस मैच के लिए उन्हें 5 लाख रुपये से ज्यादा मिल सकते हैं। वहीं भूले ना भटके अगर पाकिस्तानी टीम T20 वर्ल्ड कप अपने नाम करती है तो फिर प्रत्येक खिलाड़ी को मैच फीस का 300 परसेंट मिलेगा।
Virat Kohli Against Pakistan
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 24, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #TeamIndia #INDvPAK #ViratKohli pic.twitter.com/7cyynTxO8S
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इसके अलावा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ICC की तरफ से भी 16 लाख अमेरिकी डॉलर मिलने हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर यानी आज टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच के दौरान आमने-सामने होंगी। 2019 वर्ल्ड कप में अंतिम बार दोनों ही टीमें ICC इवेंट में एक दूसरे से टकराई थी जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।