हार्दिक पांड्या ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप ग्रुप ए मैच में गजब का प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं उनके इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकर जमकर तारीफ की है। वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने माना कि पंड्या ही दोनों पक्षों के बीच बड़ा अंतर साबित हुए।
पांड्या ने गेंद के साथ 25 रन देकर 3 विकेट लिए और 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। हार्दिक की तारीफ करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम भी शामिल हो गया है। आमिर ने हार्दिक के 'कमबैक इज ग्रेटर देन सेटबैक' वाले ट्वीट पर रिएक्शन दिया है।
आमिर का कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भई हो रहा है। आमिर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, 'बहुत अच्छा खेले भाई।' हार्दिक पांड्या का ये ट्वीट पिछले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ चार साल पहले लगी चोट के संदर्भ में था। तब हार्दिक को मैदान पर स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा था।