VIDEO: 'रोहित मैं पाकिस्तानी पत्रकार हूं...', हिटमैन के जवाब से खिलखिला उठे लोग
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें आज टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच के दौरान आमने-सामने होंगी। इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर टिकी होंगी।
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें आज टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच के दौरान आमने-सामने होंगी। इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर टिकी होंगी। रोहित शर्मा मैदान के अंदर बल्ले से काफी खतरनाक हैं लेकिन, मैदान के बाहर आते ही अक्सर फैंस को उनका फनी अंदाज देखने को मिलता है।
इसी सिलसिलें में हम आपसे जिक्र करने जा रहे हैं एक पुराने किस्से का जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा से मदद की गुहार लगाई। पत्रकार ने कहा, 'रोहित मैं पाकिस्तानी पत्रकार हूं। पाकिस्तान टीम लंबे समय से संकट से जूझ रही है। पड़ोसी होने के नाते इस संकट से निकलने के लिए आप पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्या सुझाव देंगे?'
Trending
रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल को बड़े ही ध्यान से सुना इसके बाद फनी अंदाज में कहा, 'अगर मैं कभी पाकिस्तान का कोच बनूंगा तो उन्हें बता दूंगा। अभी क्या ही बताऊंगा।' रोहित शर्मा की बात को सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं लेकिन, पाकिस्तानी पत्रकार कोई रिएक्शन नहीं देता है।
Reporter: "What would you suggest to the Pakistani batsmen to come out of this crisis?"
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 17, 2019
Rohit Sharma: "If I ever become the coach for Pakistan, I will tell them"#INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/brrETRKGiu
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं जिसके चलत अब दोनों देश केवल ICC के इवेंट में एक दूसरे के साथ मैच खेलते हैं। आखिरी बार 2013 में दोनों ही देशों के बीच सीरीज खेली गई थी वहीं 2019 वर्ल्ड कप में अंतिम बार दोनों ICC इवेंट में एक दूसरे से भिड़े थे।