IND vs SCO: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। स्कॉटलैंड के अनुभवी बल्लेबाज जॉर्ज मन्से ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जमकर मजा चखा दिया और अश्विन की चालाकी धरी की धरी रह गई।
चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर चालाक अश्विन ने जॉर्ज मन्से के मंसूबों पर तब पानी फेरा जब वह उन्हें स्विच हिट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए थे। अश्विन ने जॉर्ज मन्से को ऐसा करते हुए भाप लिया और मेन मौके पर गेंद ही नहीं फेंकी। स्विच हिट के लिए तैयार जॉर्ज मन्से से अश्विन थोड़े खफा दिखे थे।
अश्विन अगली गेंद के लिए तैयार थे लेकिन यहां पर जॉर्ज मन्से ने उन्हें मजा चखा दिया और फिर से स्विच हिट खेला और गेंद को बाउंड्री पार चौका के लिए पहुंचा दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
— Rishobpuant (@rishobpuant) November 5, 2021