भारतीय टीम जनवरी में एशिया कप विनर श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेलनी वाली है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 03 जनवरी को खेला जाएगा।
IND vs SL 1st T20I: Match Preview
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें ब्लू आर्मी की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। रोहित शर्मा, केएल राहुल, और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2022, भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 31 मैचों में 1164 रन ठोके थे। इसके अलावा वह आईसीसी टी20 नंबर 1 प्लेयर भी हैं। हार्दिक पांड्या ने भी साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक के बैट से 25 मैचो में 607 रन निकले। संजू सैमसन और ईशान किशन विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम में शामिल किये गए हैं। हाल ही में ईशान किशन ने वनडे फॉर्मेट में तूफानी दोहरा शतक जड़ा था। इनके अलावा हार्दिक की सेना में ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी भी होंगे।