IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और चेतन सकारिया डेब्यू कर रहे हैं।
कोविड के कारण आठ खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद यह फैसला किया गया। टीम इंडिया को ना चाहते हुए भी इस अनोखी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना पड़ा है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से इस बारे में मैच शुरू होने से पहले सवाल किया गया था जिसपर द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। दुर्भाग्य से क्रुणाल को कोरोना हो गया। हमारे लिए ये ठीक रहा कि बाकी के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया। लेकिन जो लोग क्रुणाल के संपर्क में आए वो दुर्भाग्य से इस सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे। हमारे पास 11 खिलाड़ी चुनने के लिए थे और उनमें से सभी 11 आज मैच खेल रहे हैं।'
#INDvSL #SLvsIND #rahuldravid pic.twitter.com/5GOhY2AStg
— Prabhat Sharma (@PrabS619) July 28, 2021