IND vs SL: भारत ने जीता टॉस बल्लेबाजी का लिया फैसला, 5 लोग करेंगे डेब्यू
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नितीश राना, चेतन सकारिया, के गौथम, राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
टीम इंडिया इस मैच में 6 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इशान किशन की जगह टीम में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। क्रुणाल पांड्या की जगह टीम में कृष्णप्पा गौथम को शामिल किया गया है। वहीं दीपक चाहर की जगह टीम इंडिया ने नितिश राणा को मौका दिया है।
Trending
बता दें कि भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को पहले ही 2-0 से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया अंतिम मुकाबले को जीतकर श्रीलंका का उसके ही घर में 3-0 से सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया पहली बार शिखर धवन की कप्तानी में सीरीज जीती है।
Say Helloto our 5 ODI debutants #TeamIndia #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
Congratulations boys pic.twitter.com/ouKYrtrW8G
कुछ इस तरह से नजर आती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितिश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौथम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।