तीसरे टी20 मुकाबले में हुई 4 मिनट की देरी, फिर अंपायर की हरकत पर भड़क गए अश्विन
गुयाना टी20 मुकाबले के दौरान ग्राउंड स्टाप 30 यार्ड सर्कल मार्क करना भूल गए जिसके कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में बीते मंगलवार (8 अगस्त) को खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49*) की पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण भारतीय अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज बोर्ड और अंपायर पर भड़क गए।
दरअसल, भारत के लिए यह करो और मरो का मुकाबला था लेकिन जब दोनों ही टीमें मैदान पर उतरी तब उन्हें पता चला कि मैदान पर 30 यार्ड सर्कल मार्क ही नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण गेम को रोका गया और फिर खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इस कारण लगभग 4 मिनट खेल देरी से शुरू हुआ। यही वजह है रविचंद्रन अश्विन का गुस्सा फूटा है।
Trending
Unique delay! It’s not an easy place to tour for reasons like this.
— Ashwin (@ashwinravi99) August 8, 2023
As a cricketer one has to be switched on all the time and always expect the unexpected.
All the best to @ybj_19 Go well Chinni Paiyaa #INDvsWI
अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कहा, 'अनोखी देरी! इस तरह के कारणों से यह टूर के लिए आसान जगह नहीं है। एक क्रिकेटर के रूप में व्यक्ति को हर समय स्विच ऑन रहना पड़ता है और हमेशा अप्रत्याशित की उम्मीद करनी पड़ती है।'
Umpires big Mistake.
— Inudin Inamdar (@inudinIM) August 8, 2023
West Indies 3rd T20, UMpIREs dint check on the 30yard marks around the pitch was not arranged delayed for the same.
Who’s Mistake?#INDvsWI #T20Cricket @ICC @BCCI pic.twitter.com/aVR95hQflz
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
बता दें कि भले ही रविचंद्रन अश्विन इंडियन वॉइट बॉल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने करीब से टीम के सभी मुकाबलों पर अपनी नजरें बनाई हुई हैं। बात करें अगर तीसरे टी20 मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने इंडिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत हासिल की थी।