Advertisement

तीसरे टी20 मुकाबले में हुई 4 मिनट की देरी, फिर अंपायर की हरकत पर भड़क गए अश्विन

गुयाना टी20 मुकाबले के दौरान ग्राउंड स्टाप 30 यार्ड सर्कल मार्क करना भूल गए जिसके कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 09, 2023 • 14:16 PM
तीसरे टी20 मुकाबले में हुई 4 मिनट की देरी, फिर अंपायर की हरकत पर भड़के गए अश्विन
तीसरे टी20 मुकाबले में हुई 4 मिनट की देरी, फिर अंपायर की हरकत पर भड़के गए अश्विन (Image Source: Google)
Advertisement

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में बीते मंगलवार (8 अगस्त) को खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49*) की पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण भारतीय अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज बोर्ड और अंपायर पर भड़क गए।

दरअसल, भारत के लिए यह करो और मरो का मुकाबला था लेकिन जब दोनों ही टीमें मैदान पर उतरी तब उन्हें पता चला कि मैदान पर 30 यार्ड सर्कल मार्क ही नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण गेम को रोका गया और फिर खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इस कारण लगभग 4 मिनट खेल देरी से शुरू हुआ। यही वजह है रविचंद्रन अश्विन का गुस्सा फूटा है।

Trending


अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कहा, 'अनोखी देरी! इस तरह के कारणों से यह टूर के लिए आसान जगह नहीं है। एक क्रिकेटर के रूप में व्यक्ति को हर समय स्विच ऑन रहना पड़ता है और हमेशा अप्रत्याशित की उम्मीद करनी पड़ती है।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बता दें कि भले ही रविचंद्रन अश्विन इंडियन वॉइट बॉल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने करीब से टीम के सभी मुकाबलों पर अपनी नजरें बनाई हुई हैं। बात करें अगर तीसरे टी20 मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने इंडिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत हासिल की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement