वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को मुसीबत से भी निकाला लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसने फैंस का दिल तोड़ दिया।
राहुल ने 48 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। लेकिन जब वो अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी अनहोनी हो गई और वो रनआउट होकर पवेलियन की तरफ चल पड़े।
ये घटना 30वें ओवर में घटित हुई जब राहुल ने केमार रोच के ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने की कोशिश की। राहुल ने एक रन आसानी से पूरा कर लिया था और जब उन्होंने सूर्यकुमार को दूसरे रन के लिए बुलाया तो सूर्यकुमार बिना हां-ना के उनकी कॉल पर दौड़ पड़े लेकिन राहुल दूसरा रन लेते हुए बीच में ही रूक गए जिसके चलते वो क्रीज़ से दूर रह गए।
KL Rahul Run Out #INDvWI #KLRahul #ViratKholi pic.twitter.com/qcwkQohdko
— Saqlain Khan (@Saqlainejaz56) February 9, 2022