वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज पर हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ आज यानि 16 फरवरी से होने जा रहा है। हालांकि, पहले टी-20 से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई कि वो खुद कुछ सेकेंड के लिए हैरान रह गए।
ये घटना तब हुई जब हिटमैन वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। हिटमैन बातचीत कर रहे थे लेकिन तभी पीछे से एक आवाज़ आती है जिसे सुनकर रोहित के होश उड़ जाते हैं। बैकग्राउंड में आई इस आवाज़ में कहा जा रहा था 'थर्ड वर्ल्ड वार का काउंटडाउन ऑन।'
इस आवाज को सुनने के बाद रोहित कुछ सेकेंड के लिए रुक जाते हैं और उनके होश उड़े दिखते हैं। इस दौरान वो हंसने भी लगते हैं और दोबारा बात करना शुरू कर देते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस काफी मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं।
Watch THIS
— M͎O͎H͎I͎T͎ Sнᴜᴋʟᴀ (@MohitShukla1030) February 15, 2022
Beach main 3rd World War Aa gaya pic.twitter.com/3ZUv5OSnxv