Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ZIM Playing XI: तीसरे T20I में बदल जाएगी इंडियन टीम, साईं सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को किया जाएगा बाहर

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 10 जुलाई, 2024 को खेला जाएगा।

Advertisement
IND vs ZIM Playing XI: तीसरे T20I में बदल जाएगी इंडियन टीम, साईं सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को किया जाएग
IND vs ZIM Playing XI: तीसरे T20I में बदल जाएगी इंडियन टीम, साईं सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को किया जाएग (IND vs ZIM 3rd T20I Probable Playing XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 10, 2024 • 11:46 AM

IND vs ZIM 3rd T20I Playing XI: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 10 जुलाई, 2024 को खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंडियन टीम दो बड़े बदलाव कर सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 10, 2024 • 11:46 AM

साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल होंगे बाहर

Trending

इंडियन टीम दूसरा मैच जीतने के बावजूद अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में टी20आई डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है।

दरअसल, अब टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे शामिल चुके हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे जिस वजह से सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे, लेकिन अब वो जिम्बाब्वे में टीम के साथ हैं। ऐसे में हो सकता है कि प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को ध्रुव जुरेल की जगह शामिल किया जाएगा, वहीं साईं सुदर्शन को बाहर करके शिवम दुबे को चुना जाए। 

रोमांचक हो गई है सीरीज

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर इंडिया की एक युवा टीम को भेजा गया है। शुभमन गिल इस टीम के कप्तान हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे ही मैच में युवाओं ने अपना दम दिखाया और टीम ने मेजबानों को 100 रनों से हराया। ऐसे में अब ये सीरीज काफी रोमांचक हो गई है। इंडिया और जिम्बाब्वे ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं।

IND vs ZIM Probable Playing XI

India Probable Playing XI : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

Zimbabwe Probable Playing XI : इनोसेंट काइया , वेस्ले मधेवी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर),  ल्यूक जोंगवे, तेंडई चतारा , वेलिंगटन मसकदज़ा, ब्लेसिंग मुजारबानी।

Advertisement

Advertisement