India vs Zimbabwe: हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिम्बाब्वे के बीच हो रहे पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने सुर्खियां बटोरीं। लंबे टाइम बाद टीम में वापसी कर रहे कप्तान केएल राहुल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें राष्ट्रगान की शुरुआत से पहले उनके खूबसूरत गैस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है।
केएल राहुल से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि केएल राहुल पहले च्विंगम चबा रहे होते हैं लेकिन, राष्ट्रगान की शुरुआत से पहले वो अपने मुंह से च्विंगम निकालते हैं और सावधान की मुद्रा में खड़े होते हैं। केएल राहुल से जुड़ा ये वीडियो एक फैन ने शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'राष्ट्रगान से पहले केएल राहुल ने मुंह से निकाली च्विंगम। आप पर गर्व है।' यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिम्बाब्वे की कमर तोड़कर रख दी।
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem
— (@AryanMane45) August 18, 2022
Proud of You @klrahul #INDvsZIM | #CricketTwitter pic.twitter.com/erBYx16auA