Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। केएल राहुल के अर्धशतक के बाद जिम्बाब्वे कुछ हद तक मैच में वापसी करने में कामयाब रहा था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी हैरतअंगेज पारी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली और तय किया कि टीम इंडिया इस मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाए।
टीम इंडिया की बैटिंग के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के बल्ले से ऐसा छक्का निकला जिसको देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कैसे कोई बल्लेबाज ऑफसाइड वाइड बॉल को फाइन लेग की दिशा में छक्का मार सकता है।
गेंदबाज नगारवा सूर्यकुमार यादव के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। ऑफसाइड के बाहर गेंद फेंकने के चक्कर में उनसे फुलटॉस हो गई और सूर्यकुमार यादव ने क्रीज में फेरबदल करके इसे फाइन लेग के ऊपर से स्कूप कर दिया। बता दें कि अब तक टी-20 वर्ल्ड में सूर्यकुमार यादव ने अपने पेटेंट स्कूप शॉट्स के अलावा कवर पर कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाले लॉफ्टेड शॉट्स से भी फैंस कि दिल जीता है।
— Bleh (@rishabh2209420) November 6, 2022