भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच ओवल के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया कि महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय ओपनर्स ने इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़ दिए।
हालांकि, पहले दिन बारिश की आंख-मिचौली के कारण सिर्फ 44.1 ओवर का ही खेल हो सका और स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना 80 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ पूनम राउत निभा रही हैं जो कि 16 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, पहले दिन जितना भी खेल हुआ सबी की निगाहें स्मृति मंधाना पर रहीं।
अगर बारिश खलल ना डालती तो शायद मंधाना अपना शतक भी पूरा कर लेती लेकिन बारिश के आने से पहले मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट खेले। इस दौरान उनके बल्ले से एक पुल शॉट भी निकला जिसने करोड़ों दिलों को जीत लिया। उन्होंने ये शॉट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ताहलिया मैक्ग्राथ की गेंद पर लगाया।
SHOT #PinkBallTestpic.twitter.com/MgX15rPmGK
— ಹರ್ಷ (@grharsh) September 30, 2021