India Women vs Australia Women 2nd Odi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। आखिरी गेंद पर इस मैच में मजेदार ट्वि्स्ट देखने को मिला जो शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाए। आलम ये था कि टीम इंडिया ने जीत का जश्न तक मना लिया था लेकिन उनको धक्का तब लगा जब अंपायर ने झूलन गोस्वामी द्वारा फेंकी गई अंतिम गेंद को नो बॉल करार दे दिया।
ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 रनों की दरकार थी। मिताली राज ने साथी खिलाड़ियों से काफी बातचीत करने के बाद दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को अंतिम ओवर देने का फैसला किया। झूलन गोस्वामी आखिरी ओवर में दबाव झेलने में नाकाम रहीं और पहली 5 गेंदों पर 10 रन लुटा दिए।
अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 3 रन चाहिए थे। मैच की आखिरी गेंद पर मूनी ने दो रन लेकर टीम को जीत दिला दिला दी। हालांकि, टीम इंडिया इससे पहले वाली गेंद पर जीत का जश्न मनाने लगी थी जब झूलन की गेंद पर बल्लेबाज का कैच लपक लिया गया था लेकिन थर्ड अंपायर ने कमर से ऊपर के फुलटॉस गेंद होने के कारण अंतिम गेंद को नो बॉल करार दिया था।