भारत बनाम इंग्लैंड ()
साउथम्पटन, 31 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय बल्लेबजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (28 नाबाद) और कप्तान विराट कोहली (25 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए थे। दूसरे दिन टीम के कुल योग में अभी 18 रन ही जुड़े थे कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलमी बल्लेबाज लोकेश राहुल को 19 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए मेहमान टीम को पहला झटका दिया।
शिखर धवन भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। उन्हें भी ब्रॉड ने 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।