India vs Australia 5th Test Day 2 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 145 रन हो गई है। दूसरे दिन के अंत पर रविंद्र जडेजा 8 रन औऱ वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों मे 6 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में 22 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट, पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट हासिल किया।