दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी, पोलार्ड- पावेल की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 147 रनों का टारगेट
6 अगस्त। पोलार्ड के 58 रनों के बदौलत वेस्टइंडीज ने सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बना पाने में सफल रहा। पोलार्ड के साथ - साथ निकोलस पूरन ने 17 और रोवमैन पावेल 20
6 अगस्त। पोलार्ड के 58 रनों के बदौलत वेस्टइंडीज ने सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बना पाने में सफल रहा। पोलार्ड के साथ - साथ निकोलस पूरन ने 17 और रोवमैन पावेल 20 गेंद पर 32 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 146 रन पर पहुंचाया।
वहीं भारत के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण ही वेस्टइंडीज 20 में रन ही बना सका। भारत की ओर से दीपक चाहर ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा नवदीप सैनी के खाते में 2 विकेट आए। 1 विकेट राहुल चाहर ने चटकाए।
Trending
गौरतलब है कि राहुल चाहर अपना डेब्यू टी-20 मैच खेल रहे हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। भारत की टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है।