3rd Test: जीत की राह में टीम इंडिया की खराब शुरूआत, 193 रन के लक्ष्य के जवाब में गिरे 4 विकेट (Image Source: Twitter)
India vs England 3rd Test Day 4 Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी जीत से 135 रन दूर है। दिन के अंत पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की शुरूआत खराब रही और वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर (14 रन) औऱ कप्तान शुभमन गिल (6 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप (1 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स औऱ जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया है।