लाइव अपडेट्स: विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी, शुरुआती झटके के बाद भारत की शानदार शुरुआत
31 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वन डे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
31 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वन डे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन (4 रन) के रूप में पहला झटका लगा। विश्वा फर्नांडो ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आए विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और रोहित के साथ पारी को संभाला। विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
Trending
भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं। इस मौके पर कप्तान कोहली ने धौनी को मोमेंटो प्रस्तुत किया।
इस मैच के जरिए शार्दुल ठाकुर वनडे प्रारूप में पदापर्ण कर रहे हैं। इसके अलावा, अंतिम एकादश में कुलदीप यादव और मनीष पांडे को भी जगह मिली है। इन तीनों को केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं। इस मैच में चमारा कापुगेदेरा, दुष्मंथा चमीरा और दिनेश चांडीमल के स्थान पर टीम में दिलशान मुनावीरा, वानिडु हासारंगा और मालिंदा पुष्पकुमारा को शामिल किया गया है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका : लासिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, कुशल मेंडिस, लाहिरु थिरिमान्ने, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंदा श्रीवर्दने, वानिडु हासारंगा, अकिला धनंजय, मालिंदा पुष्पकुमारा, विश्वा फर्नांडो।