Advertisement

IND vs AUS: शिखर-रोहित ने तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को दी धमाकेदार शुरुआत,पावरप्ले में जोड़े इतने सारे रन

25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी है। भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट गवांकर 67 रन बना लिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 25, 2018 • 15:51 PM
rohit sharma and shikhar dhawan
rohit sharma and shikhar dhawan (Twitter)
Advertisement

25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी है। भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट गवांकर 67 रन बना लिए हैं।

धवन ने 22 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली। इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।

Trending


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

सलामी बल्लेबाज डी आर्की शॉर्ट (33) और कप्तान एरॉन फिंच (28) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन फिंच का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर हो गई। 

कुलदीप यादव ने क्रुणाल पांड्या के हाथों फिंच को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। इसके बाद, 100 के स्कोर से पहले ही क्रुणाल ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों आर्की, बेन मैक्डॉरमेट (0) और ग्लेन मैक्सवेल (13) को पवेलियन की राह दिखाई। 

अपने चार बल्लेबाजों को खोकर बैकफुट पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलिया को एलेक्स कैरी (27) और क्रिस लिन (13) ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़कर टीम का स्कोर 119 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर क्रुणाल एलेक्स को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। 

लिन ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (25) के साथ मिलकर 12 रन ही जोड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने लिन को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। 131 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट गंवा दिए। 

मार्कस का साथ देने उतरे नाथन कोल्टर नील (13) ने संयम भरी साझेदारी से 33 रनों की साझेदारी कर निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक टीम को 164 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम की पारी समाप्त हो गई। 

भारत के लिए क्रुणाल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement