3rd Test: टीम इंडिया को डबल झटका, कप्तान कोहली और पुजारा ने मिलकर संभाली पारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (26) और कप्तान विराट कोहली (15) नाबाद पवेलियन
भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं । देखें लाइव स्कोर
टॉस जी तकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खास नहीं रही और 31 रन के कुल स्कोर पर उप-कप्तान केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल ने 35 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके बाद 33 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए। अग्रवाल ने 35 गेंदों में 15 रन बनाए।
Trending
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी के लिए कुछ शॉट लगाए। वहीं, भारत को शुरुआती झटके लगने के बाद, दोनों ने संभलकर खेला जारी रखा और लंच तक भारत के स्कोर को दो विकेट पर 75 रन पहुंचा दिया। इस समय तक कप्तान कोहली (15) और पुजारा (26) के बीच 94 गेंदों पर 42 रनों की साझेदार कर क्रीज पर मौजूद हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
साउथ अफ्रीका के लिए डुऐन ओलिवियर और कागिसो रबाडा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
संक्षिप्त स्कोर: भारत ने 28 ओवरों में 75/2 (चेतेश्वर पुजारा नाबाद 26, कप्तान कोहली नाबाद 16, डुऐन ओलिवियर 1/14, कागिसो रबाडा 1/30)।
Lunch On Day 1!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 11, 2022
Two wickets for South Africa, 75 runs for India in the session!
.
.#Cricket #SAvIND #IndianCricket #SouthAfrica pic.twitter.com/BHN0drrNgl