भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं । देखें लाइव स्कोर
टॉस जी तकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खास नहीं रही और 31 रन के कुल स्कोर पर उप-कप्तान केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल ने 35 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके बाद 33 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए। अग्रवाल ने 35 गेंदों में 15 रन बनाए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी के लिए कुछ शॉट लगाए। वहीं, भारत को शुरुआती झटके लगने के बाद, दोनों ने संभलकर खेला जारी रखा और लंच तक भारत के स्कोर को दो विकेट पर 75 रन पहुंचा दिया। इस समय तक कप्तान कोहली (15) और पुजारा (26) के बीच 94 गेंदों पर 42 रनों की साझेदार कर क्रीज पर मौजूद हैं।