Advertisement
Advertisement
Advertisement

मयंक अग्रवाल के धमाकेदार शतक से इंडिया ए ने इंग्लैंड को 102 रन से हराया

लिसेस्टर, 27 जून (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने मयंक अग्रवाल (112) की अगुआई में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों द्वारा किए गए संयुक्त प्रदर्शन के दम पर ट्राई सीरीज में ग्रेस रोड मैदान पर खेल गए मैच में इंग्लैंड लायंस

Advertisement
 India a beat England lions by 102 runs
India a beat England lions by 102 runs (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2018 • 01:33 PM

लिसेस्टर, 27 जून (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने मयंक अग्रवाल (112) की अगुआई में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों द्वारा किए गए संयुक्त प्रदर्शन के दम पर ट्राई सीरीज में ग्रेस रोड मैदान पर खेल गए मैच में इंग्लैंड लायंस को 102 रनों के अंतर से हरा दिया। यह इंडिया-ए की इस सीरीज में दूसरी जीत है। उसने सोमवार को वेस्टइंडीज-ए को मात दी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2018 • 01:33 PM

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। जबाव में इंग्लैंड लांयस की टीम 41.3 ओवर में 207 रनों पर ही ढेर हो गई। 

Trending

इंडिया-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मयंक ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 165 रनों की विशाल साझेदारी की। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

एड बर्नाड ने गिल को आउट कर इंडिया-ए को पहला झटका दिया। गिल ने 80 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के मदद से 72 रनों की पारी खेली। मयंक 207 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा चार चौके लगाए। 

इन दोनों के अलावा हनुमा विहारी ने 63 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। 

टीम का मध्यक्रम ज्यादा कुछ खास नहीं कर सका। अंत में दीपक हुड्डा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। 

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लायंस ने अपना पहला विकेट 23 के कुल स्कोर पर निक गब्बिंस के रूप में खोया। यहां से विकेट गिरने को सिलसिल शुरू हुआ वो रूका नहीं। 

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement