Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहबाज नदीम ने झटके 10 विकेट,इंडिया ए ने 6 विकेट से जीता पहला अनाधिकारिक टेस्ट

नार्थ साउंड, 28 जुलाई | इंडिया-ए ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज-ए को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंडिया-ए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 28, 2019 • 17:01 PM
Shahbaz Nadeem
Shahbaz Nadeem (Twitter)
Advertisement

नार्थ साउंड, 28 जुलाई | इंडिया-ए ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज-ए को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंडिया-ए को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 68 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 30 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 10 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

इंडिया-ए के लिए उसकी दूसरी पारी में श्रीकर भरत ने 28, अभिमन्यू ईश्वरण ने 27, कप्तान हनुमा विहारी ने 19, रिद्धिमान साहा ने नाबाद नौ, प्रियांक पांचाल ने पांच और शिवम दुबे ने नाबाद चार रन बनाए। 

Trending


वेस्टइंडीज-ए की ओर से रकीम कॉनवेल ने दो और चीमर होल्डर तथा जोमेल वरिकन ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले, शाहबाज नदीम (47/5) और मोहम्माद सिराज (38/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज-ए को उसकी दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर कर दिया था। 

इंडिया-ए ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 312 रन बनाकर आलआउट हो गई। 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज-ए की टीम अपनी दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी। इस तरह इंडिया-ए को मैच जीतने के लिए 97 रनों का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज-ए ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे। 

इंडिया-ए ने इससे पहले वनडे सीरीज भी 4-1 से जीती थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement